Cement Share Price: चेन्नई की सीमेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयरों में आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान गजब की तेजी देखी गई. भारत में सीमेंट की सबसे बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक (UltraTech) ने हाल ही में इसका अधिग्रहण किया है. शेयर की कीमतों में यह उछाल कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (cci) द्वारा 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे पर मंजूरी दिए जाने के बाद देखा गया. इसके तहत कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट में एक मेजर स्टेक हासिल करेगी. 

इस वजह से अल्ट्राटेक ने दिया ऑफर

भारत सीमेंट्स के शेयरहोल्‍डर से 26 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के 3,142.35 करोड़ रुपये का ऑफर किए जाने पर cci ने शो कॉज नोटिस जारी किया था. इस पर अल्ट्राटेक ने कहा था कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाना चाहती है. इस अधिग्रहण से कंपनी को बाजार में अपनी बढ़त बढ़ाने पर मिलेगी मिलेगी. इस डील के मुताबिक, कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 10.13 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी, जो कंपनी की 32.72 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. कंपनी ने यह सौदा इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटरों और उनके सहयोगियों के साथ किया.

दक्षिण में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहती कंपनी 

अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल ने सार्वजनिक शेयरधारकों से 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 8.05 करोड़ इक्विटी शेयरों यानी कि 26 फीसदी हिस्सेदारी का ओपन ऑफर भी दिया. शुक्रवार को इंडिया सीमेंट का भाव 339 रुपये प्रति शेयर था, इसके मुकाबले ओपन ऑफर 15 फीसदी डिस्काउंट पर हुआ.

इससे पहले 28 जुलाई को अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों से 3,954 करोड़ के सौदे में 32.72 फीसदी हिस्सेदारी का ऐलान किया था. दरअसल, कंपनी दक्षिण भारत के सीमेंट बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूती के साथ बढ़ाना चाह रही है. इसके अलावा, अल्ट्राटेक ने अपने शेयरहोल्डर्स से इंडिया सीमेंट्स के 26 फीसदी शेयर हासिल करने के लिए 3,142.35 करोड़ का ओपन ऑफर भी दिया है.

आज शेयर मार्केट में रहा ये हाल

सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान इंडिया सीमेंट्स का शेयर 11 फीसदी की उछाल के साथ 376.30 रुपए के हाई लेवल पर पहुंच गया, जबकि शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर की कीमत एक प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी के साथ 11,582.45 के हाई लेवल पर कारोबार किया. 

ये भी पढ़ें:  क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब पड़ेगा भारी, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का होगा असर



Source link