भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जब उन्होंने भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल के साथ ‘ऑरा फार्मिंग’ डांस चैलेंज किया. इस वीडियो में दोनों एक चलते हुए गाड़ी पर मजे लेते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं, बता दें कि दोनों ने एक वायरल डांस ट्रेंड की नकल की है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
कैसे शुरू हुआ ट्रेंड? अब सूर्या भी बन गए इसका हिस्सा
ऑरा फार्मिंग डांस को पहली बार तब पहचान मिली जब एक 11 साल के एशियाई बच्चे ने इसे एक नाव रेस के दौरान किया था. उसकी एनर्जी और डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा. यह डांस जल्दी ही सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो गया. इसके बाद अब सूर्या भी इस डांस चैलेंज को करते हुए दिखे. उनके साथ महिला टीम की ऑलराउंडर श्रेयांका रहीं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सूर्या और श्रेयांका का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Suryakumar Yadav and Shreyanka Patil in the ‘Aura Farming’ trend reel. pic.twitter.com/xh60rPVwx5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 25, 2025
सर्जरी के बाद बेंगलुरु में फिटनेस पर काम कर रहे हैं सूर्या
हाल ही में सूर्या ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 और मुंबई टी20 लीग में खेलने के बाद सर्जरी करवाई है. वह इस समय बेंगुलरू में स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोबारा मैदान पर उतरने के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. सूर्या जल्दी ही एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे.
वहीं श्रेयांका वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में चोटिल हो गई थी. उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में चयन हो गया था. लेकिन वो एनसीए में फिटनेस टेस्ट नहीं पास कर पाईं. लेकिन अब उनकी नजर 2025 वीमेंस वर्ल्ड कप पर होगी. वो चाहेंगी कि वो पूरी तरह फिट होकर, जल्द से मैदान पर वापसी करें.
यह भी पढ़ें- IND Vटेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जो रूट नंबर-3 पर पहुंचे; जानें लिस्ट में कितने भारतीय