Stock Market Closing On 2 April 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का भी कारोबारी सत्र बेहद शानदार रहा है. खासतौर से मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के लिए. नए वित्त वर्ष के लगातार दूसरे सेशन में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिली है. बाजार का प्रमुख इंडेक्स हालांकि फ्लैट क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 73,903 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.70 अंकों की गिरावट के साथ 22,453 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

2.50 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

सेंसेक्स और निफ्टी ही लाल निशान में क्लोज हुआ है इसके बावजूद शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 395.67 लाख करोड़ रुपये पर जाकर क्लोज हुआ है. जबकि पिछले सेशन में मार्केट कैप 393.15 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2.52 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 73,903.91 74,099.78 73,743.77 -0.15%
BSE SmallCap 45,023.06 45,054.99 44,573.00 1.28%
India VIX 11.65 12.31 11.60 -3.56%
NIFTY Midcap 100 49,479.30 49,521.30 48,918.45 1.16%
NIFTY Smallcap 100 15,960.95 15,974.75 15,761.30 1.22%
NIfty smallcap 50 7,319.60 7,326.80 7,217.95 1.23%
Nifty 100 23,138.55 23,162.55 23,056.30 0.14%
Nifty 200 12,483.40 12,489.75 12,432.05 0.29%
Nifty 50 22,453.30 22,497.60 22,388.15 -0.04%



Source link