South Africa vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई में होगा. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल की बात करें तो कीवी टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 312 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने तूफानी शतक लगाया. वह 67 गेंद में 100 रनों पर नाबाद रहे. हालांकि, मिलर का शतक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका की हार के अंतर को ही कम कर सका.

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 अहम विकेट झटके. ये तीनों खिलाड़ी कीवी टीम की धमाकेदार जीत के हीरो रहे. 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. मिचेल सेंटनर और रोहित शर्मा टॉस के लिए 1:55 पर आएंगे और टॉस का सिक्का 2 बजे उछलेगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे के हेड टू हेड आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं, इनमें भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने 61 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड टीम ने 50 मैच जीते हैं. भारत ने इसी टूर्नामेंट में लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया था. 

फाइनल की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दुबई स्टेडियम की पिच धीमी रहेगी. यहां जो टीम सिंगल डबल पर ज्यादा निर्भर रहेगी, उसके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा. पॉवरप्ले में थोड़े तेज रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन मिडिल आर्डर में पूरी तरह बड़ी साझेदारियों पर निर्भर रहना होगा. तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलेगी. 



Source link