India vs Australia, Mohammed Shami: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. 1 मार्च से देश में रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. मुसलमान लोग इस दौरान रोजा रखते हैं. रोजे के दौरान कुछ भी खाने पीने की मनाही होती है. ऐसे में शमी को एनर्जी ड्रिंक पीता देख कुछ लोग भड़क उठे, उन्होंने सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट किए.
आपको बता दें कि रमजान महीने के दौरान सहरी के साथ रोजा शुरू होता है और इफ्तार के साथ खत्म. इस बीच रोजा के दौरान किसी भी तरह के खाने और पानी वगैरह पीने की पूरी तरह से मनाही रहती है. मोहम्मद शमी अभी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान उन्हें फील्डिंग के समय जूस पीते हुए देखा गया. इसका मतलब शमी ने रोजा नहीं रखा है. इस पर कई यूजर्स उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं कि उन्होंने देश को पहले आगे रखा, लेकिन कुछ लोग उनके लिए नेगेटिव पोस्ट भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने हाशिम आमला का उदाहरण देते हुए पोस्ट किया, “आपको हाशिम अमला की शानदार पारी से सीख लेनी चाइए, जहां उन्होंने रमजान के दौरान रोजा रखते हुए अविश्वसनीय पारी खेली थी. मोहम्मद शमी की क्रिकेट की दुनिया में, अमला की दृढ़ता, अनुशासन और विश्वास का अनुकरण करने की ख्वाहिश रखें.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आप रमजान में रोजा नहीं रख रहे हो तो किस बात के मुस्लिम हो. आपको रमजान की इज्जत करनी चाहिए”
Take a cue from Hashim Amla’s remarkable inning, where he played this incredible knock while fasting during Ramadan. In the cricketing world of Mohammad Shami, aspire to emulate Amla’s perseverance, discipline, and faith. pic.twitter.com/g8R7JG8bcc
— Kaaaaw (@iabrarsaleem) March 4, 2025
What kind of Muslim you are Mohammad Shami ,if you are not fasting at-least respect Ramdan.🥲💔 pic.twitter.com/b9XLMtZPFS
— Abubakar Khan (@abubakarmemer) March 4, 2025
Lagta Hai Ramdan ka Roza Nahi Rakha Shami Bhau Ne #INDvsAUS pic.twitter.com/BvWi3Ax5Nv
— आदेश 🚩 (@ADfanatic_) March 4, 2025
Bhai footballer 90 minute straight khelte hai roza rakh kr, shami bhi chahta to rakh sakta tha.
— Shadab شاداب (@imShadab_) March 4, 2025
मोहम्मद शमी ने चटकाए 3 विकेट
भारत के लिए सेमीफाइनल मैच में मोहममद शमी ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए, इसमें स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट शामिल है. उनके आलावा रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 का लक्ष्य दिया है.