Spinal Fluid Leak : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर एक चोर ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. हमलावर ने सैफ अली खान पर कई बार चाकूओं से हमला किया. एक चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी में जाकर टूट गया. जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला गया. डॉक्टर ने बताया कि इस हमले से सैफ अली खान का स्पाइनल फ्लूइड (Spinal  Fluid) लीक हो रहा था. डॉक्टर ने अनुसार इससे सैफ अली खान की जान भी जा सकती था या फिर वो कोमा में जा सकते थे. आइए जानते हैं स्पाइनल फ्लूइड क्या है औऱ यह हमारे लिए क्यों जरूरी है. 

स्पाइनल फ्लूइड लीक क्या होता है

मेडिकल लैंग्वेज में इसे सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड लीक कहा जाता है. हिंदी में इसे मस्तिष्कमेरु द्रव कहते हैं. सेरेब्रोस्पाइनल फ़्लूइड एक रंगहीन तरल होता है. यह हमारी बॉडी में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच पाया जाता है. इसका मुख्य काम है यह हमारे दिमाग को कंट्रोल करता है और सिग्नल देता है. इसके अलाव यह केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की सफाई करने में मददगार होता है. 

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

कब लीक होता है सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड

जब ब्रेन या रीढ़ की हड्डी के पास की किसी झिल्ली में छेद हो जाता है, तब सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड लीक (Cerebrospinal Fluid Leak) होता है. इससे साफ तरल पदार्थ शरीर के बाहर बाहर निकलने लगता है. क्रेनियल सीएसएफ लीक मस्तिष्क में होता है और सीएसएफ राइनोरिया से जुड़ा होता है.

मस्तिष्कमेरु द्रव नाक के रास्ते से बाहर निकल जाता है. टिश्यूज में दरार से स्पाइनल सीएसएफ रिसाव बढ़ जाता है. कई बार सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, या खोपड़ी में ट्यूमर मामला में भी यह इसका रिसाव होने लगता है. हाइड्रोसिफलस वाले रोगियों में भी रिसाव होने का खतरा बढ़ता है. मस्तिष्कमेरु द्रव का असामान्य संचय है. 

यह भी पढ़ें : हेल्थ फिटकरी के पानी से मुंह धोने के ये हैं फायदे, कम ही लोग जानते हैं ये बात

इसके रिसाव के क्या लक्षण होते हैं

रीढ़ की हड्डी (Spinal Cord) में CSF (Cerebrospinal Fluid) रिसाव के सबसे आम लक्षण हैं. तनाव, सिरदर्द, ब्रेन में इंजरी, गर्दन में दर्द, कंधे की हड्डियों के बीच दर्द या फिर उल्टी जैसे लक्षण होते हैं. क्रेनियल सीएसएफ लीक वाले मरीजों को संज्ञानात्मक परिवर्तन (Cognitive Change) महसूस होता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link