Gold Price Today: बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही थी. मंगलवार को तो रिटेल में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख का आंकड़ा भी पार कर गई थी. लेकिन बुधवार को बाज़ार खुलते ही गोल्ड में मुनाफावसूली शुरू हो गई.
जून फ्यूचर्स गोल्ड की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 1,883 की गिरावट के साथ 95,457 प्रति 10 ग्राम पर खुली. सिर्फ गोल्ड ही नहीं, बल्कि सिल्वर भी नीचे गिर गया. मई फ्यूचर्स सिल्वर की कीमत 400 की गिरावट के साथ 95,478 प्रति किलो रही.
क्यों सस्ता हुआ सोना?
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने ने एक समय 3,500 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का लेवल पार कर लिया था, लेकिन उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति और फेडरल रिजर्व चेयरमैन के बयान आए, जिसने गोल्ड में भारी बिकवाली करवा दी. राष्ट्रपति ने चीन के साथ स्थिर रिश्तों की बात कही और फेड चेयरमैन पावेल की कुर्सी बरकरार रहने की बात भी हुई, दोनों ही बातें बाज़ार को थोड़ा ‘कूल डाउन’ करने वाली थीं.
इसके अलावा डॉलर की वापसी भी एक वजह बनी. डॉलर इंडेक्स अब तीन साल के निचले स्तर से उबरकर करीब 99.31 पर पहुंच गया है. डॉलर मजबूत होता है तो सोने की कीमतों पर दबाव आता है.
एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर गोल्ड 3,400 डॉलर से नीचे आता है तो 3,330 डॉलर और फिर 3,260 डॉलर तक गिर सकता है. 3,440 डॉलर प्रति औंस इस समय एक बड़ा रेसिस्टेंस लेवल है.
आपके शहर में क्या है रेट
देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में मामूली फर्क देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 57,176 प्रति 8 ग्राम मिल रहा है, जबकि 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 60,920 प्रति 8 ग्राम है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड 57,952 और 24 कैरेट गोल्ड 61,784 प्रति 8 ग्राम पर बिक रहा है. चेन्नई में सोने की कीमतें थोड़ी कम हैं. यहां 22 कैरेट सोना 56,600 और 24 कैरेट 60,376 प्रति 8 ग्राम है. वहीं हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 57,120 और 24 कैरेट सोना 60,952 प्रति 8 ग्राम पर उपलब्ध है. यह कीमतें स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्ज के अनुसार थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले से बिगड़ने वाली है घाटी की अर्थव्यवस्था, टूरिस्ट तेजी से कैंसिल कर रहे ट्रैवल प्लान