News Maker of The Year 2024: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर साल 2024 में काफी चर्चा में रहीं. मनु को एबीपी न्यूज ने एक खास खिताब से सम्मान किया है. उन्हें ‘न्यूज मेकर ऑप द ईयर 2024’ अवॉर्ड फंक्शन में ‘स्पोर्ट्स आइकन ऑफ द ईयर’ चुना गया. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में तिरंगा लहराया था. उन्होंने मेडल जीतकर इतिहास रचा. मनु एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थीं.

मनु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नहीं बल्कि दो मेडल जीते. उन्होंने वीमेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. वहीं दूसरा मेडल 10 मीटर मिक्स्ड टीम में जीता. मनु भाकर के लिए ये मेडल ऐतिहासिक बन गए. वे आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. 

मनु ने महज 14 साल की उम्र में निशानेबाजी शुरू कर दी थी. उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ निशानेबाजी पर भी पूरा ध्यान दिया. उन्होंने 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्ल में गोल्ड मेडल जीता. मनु को 2019 में सर्वश्रेष्ठ यंग एथलीट का अवॉर्ड दिया गया. वहीं इसके बाद 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

जब मनु को शूटिंग इवेंट में गन ने दिया धोखा –

2021 मनु के लिए चुनौतीपूर्ण साल था. ओलंपिक के दौरान, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में उनकी बंदूक में खराबी आ गई, जिससे वह अगले चरण में आगे नहीं बढ़ पाईं. इस झटके के बावजूद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि वे फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पायी थीं. 

यह भी पढ़ें : News Maker of The Year 2024: भारत की U19 क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अमान को एबीपी न्यूज ने किया सम्मानित, ‘राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर’ का मिला खिताब



Source link