इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि कप्तान बेन स्टोक्स टीम से बाहर हो गए हैं. बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप पांचवें टेस्ट में कप्तानी करेंगे. प्लेइंग इलेवन में स्टोक्स की जगह युवा स्टार बल्लेबाज जैकब बेथल को मौका मिला है. स्टोक्स के अलावा स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन भी पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हैरानी की बात यह भी है कि इंग्लिश टीम में कोई स्पिनर नहीं है. वहीं खबर यह भी है कि भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है.

जोफ्रा आर्चर भी पांचवें टेस्ट से बाहर

इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी पांचवें टेस्ट से बाहर हैं. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. कुल चार खिलाड़ी पांचवें टेस्ट से बाहर किए गए हैं. इसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स, कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिन ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर शामिल हैं. इन चारों की जगह जैकब बेथल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं.

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.

सीरीज में 2-1 से आगे है इंग्लैंड 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया को सीरीज हार से बचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा, अगर यह टेस्ट ड्रॉ भी होता है तो सीरीज इंगिल्श टीम के नाम रहेगी.



Source link