इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट में अपने बर्ताव के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शतक की ओर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन उससे पहले ही स्टोक्स हैंडशेक कर मुक़ाबले को ड्रॉ कर देना चाहते थे. जडेजा के साथ उनकी बहस हो गई थी. इस विषय पर मोहम्मद कैफ ने कड़ी प्रतिक्रिया देकर बताया है कि बेन स्टोक्स ने रिस्पेक्ट खो दी है.
रवींद्र जडेजा ने स्टोक्स की हैंडशेक की मांग को ठुकरा कर बैटिंग जारी करने की बात कही थी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इस कारण कप्तान स्टोक्स और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने खेल भावना के विपरीत जाकर बर्ताव किया.
मोहम्मद कैफ की तीखी प्रतिक्रिया
मोहम्मद कैफ, जिन्होंने हाल ही में जसप्रीत बुमराह की रिटायरमेंट की संभावना जताते हुए सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप साझा करके कहा, “उस एक क्षण की वजह से बेन स्टोक्स ने रिस्पेक्ट खो दी है क्योंकि वो खेल जल्दी समाप्त करना चाहते थे. आपके पास भारतीय टीम को ऑलआउट करने के लिए करीब 2 दिन बचे थे, आप जीत नहीं पाए. फिर आप हैंडशेक करके आखिर क्या साबित करना चाहते थे.”
मोहम्मद कैफ ने बेन स्टोक्स के व्यक्तिगत प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस खराब व्यवहार ने उनके अच्छे प्रदर्शन पर पानी फेर दिया. कैफ ने कहा कि सम्मान बनाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक ही पल में सब खराब भी हो जाता है.
स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 6 विकेट लिए और बल्लेबाजी में उन्होंने 141 रनों की पारी भी खेली थी. बता दें कि स्टोक्स इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उन्होंने अब तक सीरीज में 17 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें:
भारतीय चयनकर्ताओं पर बिफरे Washington Sundar के पिता, गुजरात टाइटंस को भी नहीं बख्शा; जानें क्या कहा