IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 470 रन बना दिए हैं. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 311 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और स्टीव स्मिथ के शतक के बलबूते कंगारू टीम के आखिरी 4 विकेट 159 रन जोड़ने में सफल रहे. बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन तेज गेंदबाजी में धार नहीं दिखी, लेकिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिच से मिले फायदे का भरपूर फायदा उठाते हुए पारी में कुल 4 विकेट झटके.

पहला दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 112 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. उसके बाद मिचेल स्टार्क भी काफी देर क्रीज पर टिके रहे और स्मिथ के साथ मिलकर 44 रन जोड़े. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (57 रन), मार्नस लबुशेन (72 रन) और सैम कोंस्टस (60 रन) अर्धसहतक लगा चुके थे.

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास

स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन तेजी से रन बनाते हुए अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया. वो अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम था, जो अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 10 शतकीय पारी खेल चुके हैं. स्मिथ का विकेट भी निराले अंदाज में गिरा क्योंकि आकाशदीप की गेंद पर बॉल उनके बैट को छूकर स्टंप्स से जा टकराई.

रवींद्र जडेजा ने कराई टीम इंडिया की वापसी

स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस की शतकीय साझेदारी ने भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट में बैकफुट पर धकेल दिया था. एक समय कंगारू टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 411 रन बना लिए थे. तेज गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही थी, ऐसे में रवींद्र जडेजा ने कमान संभाली, पहले उन्होंने पैट कमिंस और फिर मिचेल स्टार्क का भी विकेट झटका. उन्होंने पारी में कुल 4 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: मेलबर्न में दूसरे दिन टीम इंडिया ने क्यों बांधी काली पट्टी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे गमगीन



Source link