Smriti Mandhana 100th ODI Match: त्रिकोणीय सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ये मैच भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना के लिए ख़ास है, क्योंकि ये उनका 100वां वनडे मैच है.

100 वनडे मैच खेलने वाली स्मृति मंधाना 7वीं भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, उनसे पहले 6 खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को छुआ है. पूर्व कप्तान मिताली राज महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने 23 साल के करीयर में कुल 232 मैच खेले हैं. उसके बाद 204 मैच खेलने वाली झूलन गोस्वामी हैं, दोनों ही भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 191 मैच खेले.

भारत के अधिक ODI मैच खेलने वाली टॉप 10 महिला क्रिकेटर्स

  1. मिताली राज- 232 मैच
  2. झूलन गोस्वामी- 204 मैच
  3. हरमनप्रीत कौर- 144 मैच
  4. अंजुम चोपड़ा- 127 मैच
  5. अमिता शर्मा- 116 मैच
  6. दीप्ति शर्मा- 104 मैच
  7. स्मृति मंधाना- 100 मैच
  8. नीतू डेविड- 97 मैच
  9. नूशीन खडीर- 78 मैच
  10. रुमेली धार- 78 मैच

स्मृति मंधाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

100 वनडे के आलावा स्मृति ने 7 टेस्ट और 148 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. अपने 100वें मैच से पहले उन्होंने 4288 रन बनाए हैं, इसमें 10 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. 

7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 629 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक हैं. 148 टी20 मुकाबलों में स्मृति मंधाना ने 3761 रन बनाए हैं, इस फॉर्मेट में उन्होंने 30 अर्धशतक जड़े हैं.

त्रिकोणीय सीरीज में टॉप पर टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था. 2 में 2 जीत के साथ उसके 4 अंक हैं और त्रिकोणीय सीरीज की अंक तालिका में टीम टॉप पर है. 2 में से 1 जीत के साथ श्रीलंका दूसरे और साउथ अफ्रीका दोनों मैच हारने के बाद तीसरे स्थान पर है. सभी टीमें प्रत्येक टीम के विरुद्ध 2-2 मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप पर 2 टीमों के बीच 11 मई को खिताबी भिड़ंत होगी.





Source link