नाना पाटेकर को कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं रही हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी. एक इंटरव्यू के दौरान नाना बताते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने पड़ा था. क्योंकि उन्हें लेने में तकलीफ हो रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि धूम्रपान की लत के कारण उनके बेटे को कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं हो गई थी. आंख में भी परेशानी थी. जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी.
दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी
फिल्म “क्रांतिवीर” के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग से पहले नाना पाटेकर को हृदय संबंधी समस्या थी और उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
क्या है कार्डियोमायोपैथी ?
कार्डियोमायोपैथी दिल की मांसपेशियों की एक बीमारी है. इस बीमारी में दिल शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त पंप करने से बाधित होने लगता है. डॉक्टर्स के मुताबिक दिल संबंधी कोई घटना और कुछ दवाएं हमारे दिल की मांसपेशियों को कमजोर कर देती है. कार्डियोमायोपैथी का शिकार लोगों में ये मांसपेशियां मोटी और ज्यादा सख्त बन जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि कार्डियोमायोपैथी कई बार जिंदगी के दौरान विकसित होती है. जिसे एक्वायर्ड कार्डियोमायोपैथी कहा जाता है, तो कई बार यह इन्हेरीटेड कार्डियोमायोपैथी होती है.
कितने प्रकार की होती है कार्डियोमायोमैथी?
डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी-इस में दिल की मांसपेशियों की दीवारें खींची जाती है और पतली हो जाती है. जिसकी वजह से दिल के लिए शरीर के बाकी हिस्सों में खून को पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी- इस स्थिति में दिल का लेफ्ट वेंट्रीकल का आकार बढ़ जाता है. जिसका सीधा असर ब्लड सरकुलेशन पर पड़ता है. ये डिसऑर्डर जेनेटिक म्यूटेशन के कारण हो सकते हैं.हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी दुनियाभर में प्रति 500 व्यक्तियों में से एक की मौत की वजह बनता है.
कार्डियोमायोपैथी के लक्षण
किसी भी एक्टिविटी के दौरान आराम करते वक्त सांस फूलना
टांगो टेक्नो और पैरों में सूजन होना
लेटे समय खांसी होना
थकान
दिल में घबराहट होना
सीने में तकलीफ या दबाव महसूस होना
चक्कर आना
पेट में सूजन
कार्डियोमायोपैथी का कारण
अनियंत्रित या लंबी अवधि की दिल की बीमारी
हार्टअटैक भी दिल की मांसपेशियों को छतिग्रस्त करता है
यह भी पढ़ें : साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर?
डायबिटीज मोटापा और हाइपोथायरायडिज्म जैसे मेटाबॉलिक डिसऑर्डर
दवाओं का साइड इफेक्ट
कीमोथेरेपी का रिएक्शन होना
बहुत अधिक शराब का सेवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )