<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर आजम खान ने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया, तब से अब तक खेले गए 14 मैचों में वह सिर्फ 88 रन ही बना पाए हैं. अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में रहने वाले आजम पूरी तरह फेल रहे हैं. उनकी आलोचना करते हुए पाकिस्तान के फैंस ये भी आरोप लगाते हैं कि उन्हें सिर्फ इसलिए अंतर्राष्ट्रीय खेलने का मौका मिला, क्योंकि वह पूर्व क्रिकेटर मोइन खान के बेटे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने उनको लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो वायरल हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">यूनिस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी आदतों पर नियंत्रण रखकर भी अच्छे खाने का आनंद ले सकता है और फिट भी रह सकता है. उन्होंने आजम खान को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पेशेवर एथलीट होने के नाते हमें नियंत्रण रखना चाहिए- यूनिस खान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूनिस ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम सभी बर्गर का आनंद लेते हैं, मैं भी लेता हूं, लेकिन पेशेवर एथलीट होने के नाते हमें नियंत्रण रखना होता है. इस स्तर पर आहार और अनुशासन महत्वपूर्ण हैं. अगर आजम खान एक लंबा और सफल करियर चाहते हैं, तो उनके लिए फिटनेस प्राथमिकता होनी चाहिए, कोई शॉर्टकट नहीं है."</p>
<p style="text-align: justify;">अभी पाकिस्तान में पीएसएल के 10वें संस्करण का आयोजन जारी है, जिसका भारत में लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग रोक दी गई है. <a title="पहलगाम" href="https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद फैनकोड ने पीएसएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग रोक दी. सोनी ने पाकिस्तान सुपर लीग के लाइव मैचों के प्रसारण को रोक दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">PCB सूत्र के हवाले से एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया, "चूंकि PSL के प्रोडक्शन और ब्रॉडकास्ट क्रू में दो दर्जन से अधिक भारतीय नागरिक शामिल थे, इसलिए उन्हें बदलने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. ब्रॉडकास्ट और प्रोडक्शन क्रू में इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर, कैमरामैन, प्लेयर-ट्रैकिंग विशेषज्ञ (सभी भारतीय नागरिक) शामिल हैं, जो PSL का सुचारू कवरेज सुनिश्चित करते हैं."</p>
<p style="text-align: justify;">खबर ये भी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखा जाए. पहले ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है.</p>
Source link