Mumbai vs Haryana Ranji Trophy Quarterfinal: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने गत चैंपियन मुंबई को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह नॉकआउट मुकाबला 8 फरवरी से शुरू हुआ है, जिसमें मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का यह फैसला बहुत बेकार साबित हुआ है. आलम यह है कि 100 रन का आंकड़ा छूने से पहले ही मुंबई की आधी से अधिक टीम पवेलियन लौट चुकी है.
रहाणे-दुबे और सूर्यकुमार सब हुए फेल
हरियाणा के अंशुल कंबोज की घातक गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे हैं. मुंबई टीम की शुरुआत इतनी खराब रही कि टीम के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 14 रन तक पवेलियन लौट गए थे और तीनों क्लीन बोल्ड हुए. अजिंक्य रहाणे ने कुछ देर तक एक छोर संभाले रखा, लेकिन सुमित कुमार ने उन्हें 31 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
25 रन के स्कोर तक मुंबई टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे. इस बीच अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के बीच 40 रनों की छोटी लेकिन अहम साझेदारी हुई. मगर दुबे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई टीम ने 94 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए हैं. भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मुंबई के लिए खेल रहे हैं, लेकिन उनकी खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. सूर्या केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए.
गत चैंपियन है मुंबई
बता दें कि मुंबई रणजी ट्रॉफी में गत चैंपियन है, उसने पिछले सीजन फाइनल में विदर्भ को 169 से हराकर कुल 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की बात करें तो जम्मू एंड कश्मीर का सामना केरल, तमिलनाडु की भिड़ंत विदर्भ और सौराष्ट्र के सामने गुजरात टीम की चुनौती है. वहीं मुंबई का मैच हरियाणा से हो रहा है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: आज पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन