Cancer Myths: छोटी-सी परेशानी पर लोग सबसे पहले डॉक्टर के पास नहीं, बल्कि गूगल पर जाते हैं. पेट में दर्द हुआ तो गूगल, सिर दर्द हुआ तो गूगल और अगर शरीर में कोई गांठ महसूस हो गई तो तो बस “कहीं ये कैंसर तो नहीं?” जैसी सैकड़ों चिंताएं एक ही मिनट में दिमाग पर हावी हो जाती हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि, शरीर में हर गांठ कैंसर नहीं होती. 

गांठ बनने के क्या कारण होते हैं

डॉ. पाल के अनुसार, शरीर में गांठ बनने के कई कारण हो सकते हैं और उनमें से ज्यादातर का कैंसर से कोई लेना-देना नहीं होता.

  • सिस्ट (Cyst): यह एक थैलीनुमा संरचना होती है जिसमें पानी, पस या अन्य तरल पदार्थ भरे होते हैं. यह अक्सर हानिरहित होती है.
  • लिपोमा (Lipoma): यह वसा की गांठ होती है, जो मुलायम और दर्दरहित होती है.
  • संक्रमण (Infection): किसी बैक्टीरिया या वायरस से हुई सूजन भी गांठ का कारण हो सकती है.
  • हॉर्मोनल बदलाव: खासकर महिलाओं में मासिक चक्र के दौरान ब्रेस्ट में गांठ बन सकती है, जो सामान्य होती है और अपने आप ठीक हो जाती है.

ये भी पढ़े- बाल बता देते हैं बॉडी में इन दिक्कतों का पता, परेशानी बढ़ने से पहले जान लें सच

कब सतर्क होना जरूरी है?

  • हर गांठ कैंसर नहीं होती, लेकिन कुछ लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए
  • गांठ तेजी से बढ़ रही हो
  • गांठ में लगातार दर्द या सूजन हो
  • गांठ के ऊपर की त्वचा लाल, गर्म या सख्त हो गई हो
  • बुखार, वजन कम होना या थकान महसूस होना
  • गूगल से ज्यादा भरोसा डॉक्टर पर करें

गूगल पर हेल्थ से जुड़ी जानकारी पढ़ना आसान है, लेकिन समस्या यह है कि वहां लक्षण पढ़कर अक्सर लोग सबसे खराब नतीजे सोचने लगते हैं. डॉ. पाल कहते हैं कि, इस तरह की “सेल्फ-डायग्नोसिस” से मानसिक तनाव बढ़ जाता है और कई बार लोग सही समय पर असली बीमारी की जांच नहीं कराते. 

हर गांठ को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे नज़रअंदाज़ करना भी सही नहीं. गूगल पर घंटों सर्च करने से बेहतर है कि समय पर डॉक्टर से जांच करवाएं. सही जानकारी और सही समय पर कदम उठाकर आप न केवल अपनी सेहत बचा सकते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में शरीर से आने लगती है बदबू, इन घरेलू उपायों से पा सकते हैं छुटकारा

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link