Yuzvendra Chahal Trolls Muhammad Rizwan: पाकिस्तान के खिलाड़ी अपनी अंग्रेजी के लिए अकसर ट्रोल होते रहते हैं. इस फेहरिस्त में कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे बड़े नाम शुमार हैं. अब भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, युजवेंद्र चहल ने वीडियो में मोहम्मद रिजवान की मशहूर लाइन ‘हां, यह दो है’ को याद किया और हंसने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल का वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने तकरीबन 18 घंटे पहले अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऐसा रहा है युजवेंद्र चहल का करियर

बताते चलें कि पिछले लंबे समय से युजवेंद्र चहल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब तक युजवेंद्र चहल ने 72 वनडे मैचों के अलावा 80 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वनडे फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल ने 27.13 की एवरेज से 121 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने टी20 फॉर्मेट में 25.09 की एवरेज से 96 विकेट लिए हैं. साथ ही युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर में 160 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इस लेग स्पिनर ने 22.45 की एवरेज से 205 विकेट लिए हैं. इस लीग में युजवेंद्र चहल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 40 रन देकर 5 विकेट है.

ये भी पढ़ें-

‘इस वजह से रोहित शर्मा रिटायर नहीं होंगे…’, रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान के संन्यास पर कही बड़ी बात





Source link