Gautam Gambhir Trolled On Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है, लेकिन इस सीरीज में हुए आखिरी फैसले ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को चर्चा का विषय बना दिया है. गंभीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. इसके पीछे की वजह है इंग्लैंड का धाकड़ खिलाड़ी- हैरी ब्रूक. दरअसल, हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की तरफ से गौतम गंभीर ने बेस्ट प्लेयर चुना और इस खिलाड़ी को ही शुभमन गिल के साथ में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इस बात को लेकर ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
गौतम गंभीर ने चुना ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना जाता है, इसमें दोनों टीमों की तरफ से एक-एक खिलाड़ी होता है. इस खिलाड़ी का चयन दोनों टीम के हेड कोच करते हैं. इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारतीय खिलाड़ियों में बेस्ट प्लेयर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चुना. गिल ने इन पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए.
ट्रोल हो गए गौतम गंभीर
इंग्लैंड के खिलाड़ियों में बेस्ट प्लेयर चुनने का अधिकार भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के पास था. गंभीर ने इंग्लैंड की तरफ से प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए हैरी ब्रूक के नाम का चयन किया. ब्रूक ने इस सीरीज में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की तरफ से ब्रूक से ज्यादा रन जो रूट ने बनाए थे. रूट ने इस सीरीज में खेली गई 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन जड़े.
रूट का इस सीरीज में प्रदर्शन ब्रूक की तुलना में काफी बेहतर रहा, लेकिन इसके बावजूद गंभीर ने रूट की जगह ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना. इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच लगातार ट्रोल हो रहे हैं. ब्रूक ने भी प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने पर कहा कि उनसे ज्यादा इस अवॉर्ड के हकदार रूट हैं.
यह भी पढ़ें