Share Market: भारतीय शेयर भले ही इस वक्त मंदी के दौर से गुजर रहा है, जिसके चलते निवेशकों में चिंता बनी हुई है. हालांकि, इसी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. हम आज आपको लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से ऐसे ही 8 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक साल में जोरदार रिटर्न देने का दम रखते हैं. 

जोमैटो

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है और एक साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 280 रुपये रखा है. अभी कंपनी का शेयर 203 रुपये के रेंज पर कारोबार कर रहा है. 

स्विगी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर को भी जेएम फाइनेंशियल ने खरीदने की सलाह दी है. इसे 500 रुपये टारगेट प्राइस दिया गया है. अभी कंपनी के शेयर 356 रुपये के रेंज पर कारोबार कर रहा है. 

टाटा कम्युनिकेशंस

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर को ICICI सिक्योरिटीज ने ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1,840 रुपये रखा गया है. टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर का कारोबार अभी 1,510 रुपये की रेंज पर है.

टाटा मोटर्स 

ICICI सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयर को 831 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जेएम फाइनेंशियल ने भी इसे 860 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. सोमवार को भी इसके शेयर ने अच्छा कारोबार किया. 

टाटा कन्ज्यूमर

ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल ने टाटा कन्ज्यूमर का टज्ञरगेट प्राइस 1,067 रखा है. अभी इसके शेयर की कीमत 952 रुपये है. 

Sun फार्मा

1,717 रुपये पर कारोबार कर रहे Sun फार्मा के शेयर को ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने 1,895 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

Eicher मोटर्स

रॉयल एनफील्ड ब्रांड नाम से मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयर को जियोजित फाइनेंशियल ने 5,665 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. अभी इसका शेयर 5,045 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

PVR INOX 

जेएम फाइनेंशियल ने फिल्म, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी कंपनी PVR INOX के शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए 1,610 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह अभी 892 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

बड़े-बड़े हुए फेल और इस छोटू स्टॉक ने कर दिखाया कमाल! 9 रुपये के शेयर ने 1 लाख का बना दिया 2.26 करोड़



Source link