INDU19 vs ENGU19 5th ODI Highlights: इंग्लैंड ने भारत को पांचवें वनडे मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. इस हार के बावजूद भारत ने अंडर-19 लेवल पर खेली गई पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से जीत लिया है. पांचवें वनडे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 210 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम 32वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
पांचवें वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की. वैभव सूर्यवंशी ने 33 रन बनाए, वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा. आरएस अंबरिस ने नाबाद 66 रनों की पारी खेल भारतीय टीम की लाज बचाई. उनकी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 210 रनों तक पहुंच पाई थी.
इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने महज 6 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था. बेन डॉकिंस और बेन मायेस के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई, जिससे टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई थी. डॉकिंस ने 66 रन और मायेस 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड ने 113 गेंद शेष रहते 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया है.
भारत ने जीती सीरीज
भारत को चाहे पांचवें ODI में हार मिली हो, लेकिन उसने सीरीज 3-2 से जीत ली है. पहले वनडे में भारत, वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज को एक-एक से बराबरी पर ला खड़ा किया था. मगर उससे अगले दोनों मैच भारत ने बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली थी. अब पांचवें मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 3-2 से जीत प्राप्त की है.
भारत के वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों में 71 के शानदार औसत से कुल 355 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कनिष्क चौहान ने लिए, जिन्होंने सीरीज में 8 विकेट चटकाए.