Virat Kohli Last Ranji Match: विराट कोहली की खराब फॉर्म ने उन्हें रणजी ट्रॉफी की तरफ रुख करने के लिए मजबूर कर दिया. सिर्फ कोहली की खराब फॉर्म ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भी टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रणजी की तरफ ले जाने में बड़ा योगदान है. कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी का मैच करीब 12 साल और 2 महीने पहले खेला था. मुकाबले में गौतम गंभीर भी दिल्ला का हिस्सा थे. तो आइए जानते हैं कि पिछले रणजी मैच में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा था. 

बता दें कि विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी का पिछला मुकाबला 2012-13 सीजन में खेला था, दिल्ली और यूपी के बीच नवंबर, 2012 में खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली के ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. वहीं वीरेंद्र सहवाग टीम के कप्तान थे. 

विराट कोहली का कैसा रहा था प्रदर्शन?

विराट कोहली ने करीब 12 साल पहले खेले गए रणजी ट्रॉफी के अपने पिछले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. पहली पारी में कोहली 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर दूसरी पारी में कोहली ने 65 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 43 रन स्कोर किए थे. 

2025 में खेल सकते हैं रणजी 

बता दें कि विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलना लगभग कंफर्म लग रहा है. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि कोहली ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली और टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. बताते चलें कि दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला 30 जनवरी से खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

इस तरह खरीद सकते हैं भारत-इंग्लैंड पुणे टी20 मैच का टिकट, जानें कीमत और प्रोसेस



Source link