Mumbai Indians vs Delhi Capitals WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 164 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए नैट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए, उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रन बनाए. उन दोनों के अलावा यास्तिक भाटिया मुंबई ने 11 रन बनाए और बाकी 8 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 165 रन बनाने होंगे.
वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. दिल्ली को गेंदबाजी में बढ़िया शुरुआत मिली क्योंकि यास्तिका भाटिया 11 और हेली मैथ्यूज बिना खाता खोले आउट हो गई तीन. मगर उसके बाद हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर-ब्रंट के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई. हरमनप्रीत 42 रन बनाकर आउट हो गईं. साइवर ब्रंट अंत तक 80 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए.
35 रन के भीतर ढेर मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना चुकी थी, लेकिन यहां से एनाबेल सदरलैंड ने ऐसा कहर बरपाया कि मुंबई लगातार अंतराल पर विकेट खोती चली गई. एक छोर से नैट साइवर-ब्रंट क्रीज पर डटी रहीं, लेकिन मुंबई के आखिरी 7 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. 129 के स्कोर के बाद अगले 35 रन के भीतर मुंबई के सभी बल्लेबाज आउट हो गए.
दिल्ली की ओर से दमदार गेदबाजी हुई. शिखा पांडे ने उम्मीद अनुसार घातक गेंदबाजी कीऔर 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए. दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड रहीं, जिन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत मुंबई के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके अलावा एलिस कैप्सी और मिन्नू मानी ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम और पाकिस्तान टीम को लेकर मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा