एक तरफ भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. दूसरी ओर भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में परचम लहराने को बेताब है, जिसे दूसरे टेस्ट मैच में 357 रनों का लक्ष्य मिला था. जब भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने आई तो स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी खाता तक नहीं खोल पाए. 14 वर्षीय वैभव पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बने. उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत की थी.
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 लेवल पर दूसरा टेस्ट चेम्सफोर्ड में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 324 के स्कोर पर घोषित कर दी थी, वहीं पहली पारी में 30 रनों की बढ़त के आधार पर भारत को 355 रनों का लक्ष्य मिला. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पारी की पहली ही गेंद पर एलेक्स ग्रीन ने सूर्यवंशी को क्लीन बोल्ड कर दिया. वैभव इस मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप रहे थे, जहां उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन निकले थे.
वैभव सूर्यवंशी सीरीज के पहले टेस्ट में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 14 और 56 रनों की पारी खेली थी. वह मुकाबला ड्रॉ के रूप में खत्म हुआ था.
मैच का सार
अंडर-19 दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 309 रन बनाए थे, जिसमें एकांश सिंह की 117 रनों की शानदार शतकीय पारी भी शामिल रही. भारत के लिए पहली पारी में नमन पुष्पक ने 4 विकेट झटके थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने चाहे वैभव सूर्यवंशी का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा ने 133 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. विहान ने 120 रन बनाए, दूसरी ओर आयुष ने 80 रनों की पारी खेली. मगर टीम इंडिया ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 37 रनों के भीतर गंवा दिए, जिसके कारण भारत की पहली पारी 279 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को 30 रनों की अहम बढ़त मिली.
जब इंग्लैंड दूसरी पारी में बैटिंग करने आई बीजे डॉकिंस भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे और 136 रनों की विशाल पारी खेल डाली. उनके अलावा एडम थॉमस ने भी 91 रन बनाकर डॉकिंस के साथ 188 रनों की सलामी साझेदारी की. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 324 रनों पर घोषित की, जिससे भारत को मैच में 355 रनों का टारगेट मिला.