IPL 2025 Mega Auction Registered Players List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एलान कर दिया है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में करवाया जाएगा. ऑक्शन के रजिस्ट्रेशन के लिए खिलाड़ियों के सामने 4 नवंबर को डेडलाइन सेट किया गया था. अब कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. भारत के अलावा इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया और इटली, यूएसए जैसे देशों के प्लेयर्स ने भी नीलामी के लिए अपना नाम दिया है. मगर ऑक्शन शुरू होने से पहले ही यह संख्या घटकर आधी होने वाली है, तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों और कैसे होगा?

आधे ही खिलाड़ी ऑक्शन में जाएंगे!

1,574 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है, इसका मतलब ये नहीं कि इन सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में शामिल किया जाएगा. दरअसल नीलामी की तारीख से पहले सभी 10 टीमों को इन 1,574 खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट भेज दी जाएगी. उदाहरण के तौर पर यदि कोई टीम 40-50 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करती है, जिनपर वह ऑक्शन में बोली लगा सकती है.

मान लीजिए अगर ऑक्शन से पूर्व हर एक टीम 50 खिलाड़ियों में दिलचस्पी दिखाती है तो सभी 10 टीमों द्वारा चुने गए प्लेयर्स की संख्या 500 ही रह जाएगी. यदि ऐसा हुआ तो 1,574 प्लेयर्स में से केवल 500 खिलाड़ी ही ऑक्शन पूल में जाएंगे और बाकी 1,074 खिलाड़ियों को नीलामी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. मगर ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या इससे भी कम होती है.

1,370 खिलाड़ी खाली हाथ लौटेंगे

ऊपर दिए गए उदाहरण अनुसार यदि ऑक्शन पूल में 500 खिलाड़ी नीलामी के लिए उतरते हैं, तो इनमें से बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या भी आधे से कम होगी. क्योंकि आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं और प्रत्येक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों का ही स्क्वाड तैयार कर सकती है. ऐसे में बिकने या रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या अधिकतम 250 तक जा सकती है.

चूंकि 31 अक्टूबर को सभी टीमें अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर चुकी हैं, जिनमें चेन्नई-बेंगलुरु और कोलकाता समेत सभी 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसका मतलब अब मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे. यानी जिन 1,574 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है, उनमें से 1,370 प्लेयर्स को खाली हाथ घर लौटना पड़ेगा.

सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत से हैं

जिन 1,574 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए नाम दिया है, इनमें से 1,165 प्लेयर तो भारत के हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है. इस बार का ऑक्शन इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसमें यूएसए, यूएई, कनाडा और यहां तक कि इटली के एक प्लेयर ने भी ऑक्शन में उतरने के लिए दावेदारी पेश की है.

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: ‘पुरानी पीढ़ी के बल्लेबाज कभी…’, मुरलीधरन, वॉर्न वाले पोस्ट पर हरभजन सिंह का करारा जवाब



Source link