Zach Vukusic And Vaibhav Suryavanshi: इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 साल की उम्र में डेब्यू करना ही बड़ी बात है. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे इस उम्र में टीम की कमान भी मिल गई है. जैक वुकुसिक ऐसा खिलाड़ी बन गया है, जिसने महज 17 साल की उम्र में क्रोएशिया क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी कर ली है. इसी के साथ ये प्लेयर सबसे युवा इंटरनेशनल कैप्टन बन गया है. वहीं भारत के वैभव सूर्यवंशी 14 साल के हैं और ये युवा खिलाड़ी भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए तैयार नजर आ रहा है.
युवा कप्तान को पहले मुकाबले में मिली हार
जैक वुकुसिक की कप्तानी में क्रोएशिया का मुकाबला गुरुवार, 7 अगस्त को जाग्रेब में साइप्रस क्रिकेट टीम के साथ हुआ. इस दिन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए और दोनों मुकाबलों में ही क्रोएशिया की हार हुई. जैक जिस दिन इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे युवा कप्तान बने हैं, उस दिन इस खिलाड़ी की उम्र 17 साल 311 दिन थी.
17-year-old Zach Vukusic has become the youngest ever captain in Men’s International Cricket 🤯
The Somerset Pathway cricketer skippered Croatia to a seven-wicket win over Cyprus earlier today 👏#WeAreSomerset pic.twitter.com/xh4Q6VrOGk
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) August 7, 2025
वैभव सूर्यवंशी डेब्यू के लिए तैयार
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के बाद से ही लगातार चर्चा में बने हुए हैं कि क्या वे भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं या नहीं. वैभव को भारत की अंडर-19 टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला. इस दौरे पर वैभव के बल्ले से खूब रन निकले. वहीं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में टॉप पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है. इनसे आगे सभी खिलाड़ियों में केवल क्रिस गेल हैं.
वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अगर ये खिलाड़ी ऐसे ही खेलता रहा तो अगले 2-3 साल में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकता है. वहीं भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 16 साल 238 दिन की उम्र में भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था.
यह भी पढ़ें