भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर वो कर दिखाया. जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. शुभमन गिल ने एक ही टेस्ट में 400 से अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया, तो बेन स्टोक्स ने एक टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ शतक लगाकर अपना नाम भी इतिहास के पन्नों पर लिखवाया.

इंग्लैंड की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जबकि बादलों से घिरे आसमान में पिच पर स्विंग और सीम भी देखने को मिलता है. अभी तक खेले गए चारों टेस्ट में मौसम बारिश की संभावना वाला ही रहा, बादल भी रहे लेकिन इन मुश्किल कंडीशन में भी बल्लेबाजों का ही डंका बजा. अभी तक इस सीरीज में कुल 18 शतक लग चुके हैं.

शतकों के मामले में इंग्लैंड से आगे हैं टीम इंडिया

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में कुल 5 शतक आए, 3 भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के बल्ले से आए. इन 3 शतकों की बदौलत इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में ड्रा के नतीजे से संतोष करना पड़ा. आपको हैरानी होगी जानकार कि इस सीरीज में अभी तक कुल 18 शतक लग चुके हैं, और सबसे अधिक शतक भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं.

18 शतकों में से 11 शतक भारतीय पारी में आए, 7 शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. शुभमन गिल ने इस सीरीज में कुल 4 शतक लगा दिए हैं. लिस्ट में देखें किन भारतीय बल्लेबाजों ने कितने शतक लगाए.

  • शुभमन गिल- 4 शतक
  • ऋषभ पंत- 2 शतक
  • केएल राहुल- 2 शतक
  • रवींद्र जडेजा- 1 शतक
  • वाशिंगटन सुंदर- 1 शतक
  • यशस्वी जायसवाल- 1 शतक

इंग्लैंड के लिए 7 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. जो रुट ने 2 और 1-1 शतक बेन स्टोक्स, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेम्स और ओली पोप ने लगाया है. शतकों के मामले में टीम इंडिया इंग्लैंड से आगे हैं. अभी इस सीरीज का आखिरी टेस्ट बाकी है, जो 31 जुलाई से द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

शुभमन गिल इतिहास रचने से 11 रन दूर

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में शुभमन गिल को दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 11 रन बनाने हैं, ऐसा करते ही वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. अभी ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं, जिन्होंने 1978-79 में 732 रन बनाए थे. गिल ने अभी तक खेले 4 टेस्ट में कुल 722 रन बना लिए हैं.



Source link