IND vs ENG Manchester Test Result: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला हुआ. एक तरफ जहां इस मैच में दो दिन पहले से ही भारत की हार तय थी और ये मुकाबला हाथ से फिसलता नजर आ रहा था, लेकिन फिर भारतीय कप्तान शुभमन गिल, ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इस तरह मैच को पलटा, कि टीम इंडिया इस मैच के नतीजे को ड्रॉ तक पहुंचा पाई. आइए पांच प्वाइंट्स जानते हैं कि ये मैच भारतीय बल्लेबाजों ने कैसे पलटा.
1- भारत 358 पर ऑल आउट
इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी थी और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 358 के स्कोर तक पहुंच पाई. पहली पारी में केएल राहुल ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली.
2- इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ये रन चेज तब आसान बन गया, जब ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली ने 84 रन की पारी खेलते हुए शानदार शुरुआत दी. इसके बाद जो रूट के 150 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों से इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया. इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन 669 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया और 311 रनों की लीड हासिल कर ली.
3- भारत की हार हो गई तय
मैच के तीसरे दिन ही भारत की हार तय हो गई थी, जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने आई और भारत के बिना कोई रन बनाए ही दो विकेट गिर गए. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही लगा कि भारत 311 रनों के इस विशाल लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगा.
4- गिल-राहुल ने टीम को बचाया
जायसवाल और सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने दीवार की तरह खड़े हो गए और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की लीड केवल 137 रनों की रह गई, लेकिन इंग्लैंड के पास भारत के आठ विकेट गिराने के लिए पांचवां दिन पूरा बचा था और भारत को ये मैच ड्रॉ कराने के लिए डटकर बल्लेबाजी करनी थी.
5- जडेजा-सुंदर पक्की की जीत
मैच के पांचवें दिन केएल राहुल 90 के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं कुछ देर बाद शतक बनाकर 103 रन पर गिल का विकेट भी इंग्लैंड को मिल गया. अब जब बल्लेबाजी करने वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा आए तो इन दोनों इस तरह बल्लेबाजी की कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया और अंग्रेज इन बल्लेबाजों के सामने गिड़गिड़ाने पर मजबूर हो गए.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और बाकी सभी खिलाड़ी जडेजा से कहने लगे कि मैच को यहीं ड्रॉ कर सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आवाज आई कि दोनों बल्लेबाज अपना शतक पूरा करें. रवींद्र जडेजा 107 रन पर और वॉशिंगटन सुंदर 101 रन पर नाबाद लौटे और टीम इंडिया ने ये हारा हुआ मैच ड्रॉ तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें