एशियाई क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप इस साल सितंबर में खेला जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने 2025 एशिया कप (2025 Asia Cup) के शेड्यूल का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.

बता दें कि अभी 2025 एशिया कप के पहले मैच की और फाइनल की तारीख का ही एलान किया गया है. मोहसिन नकवी ने बताया है कि 2025 एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा. बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने मसलों को दरकिनार करते हुए एशिया कप में खेलने का निर्णय लिया है.

बता दें कि 2025 एशिया कप की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की हामी भर दी थी. अभी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर संशय बना हुआ है. इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

अब यह कंफर्म हो गया है कि 2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. इसी वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दुबई और आबू धाबी में किया जा रहा है.

एशिया कप में पहली बार खेलेंगी 8 टीम

बता दें कि 2025 एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. पहली बार ऐसा होगा कि एशिया कप में इतनी टीमें होंगी. एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था और अब तक कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है. मगर 2025 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एशिया कप में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही होंगी. इन 8 टीमों के नाम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग-कॉन्ग, यूएई और ओमान है.



Source link