पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द 2025 एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए अपनी टीम का एलान कर सकता है. खबर है कि स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि बाबर आजम अपनी स्लो बल्लेबाजी की वजह से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन बाबर के कमबैक को लेकर अपडेट आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फखर जमान के चोटिल होने की वजह से बाबर आजम की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज के दौरान फखर जमान को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी, जिसके कारण वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ दोनों सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. पीसीबी ने फखर को रिहैब के लिए लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. अब फखर का 2025 एशिया कप में खेलना भी मुश्किल बताया जा रहा है.
फखर जमान की जगह बाबर आजम को मिलेगा मौका?
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर बाबर आजम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टी20 टीम में उनकी वापसी हो सकती है. बाबर आजम चोटिल फखर जमान के रिप्लेसमेंट के प्रबल दावेदार हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से मुलाकात की. यह मीटिंग दर्शाती है कि बाबर पाकिस्तान की टी20 सेटअप के प्लान में शामिल हैं.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान को खेलनी है ट्राई सीरीज
2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इससे पहले पाकिस्तान को ट्राई सीरीज खेलनी है, जिसमें अफगानिस्तान और यूएई की टीमें शामिल हैं. यह ट्राई सीरीज 29 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेली जाएगी. हर टीम दो मैच खेलेगी और 7 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा. यह ट्राई सीरीज यूएई के शारजाह में खेली जाएगी. वहीं एशिया कप का आयोजन आबू धाबी और दुबई के मैदानों पर होगा.