Top 7 Batter Hit Sixes In International Cricket In 2025: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ज्यादा छक्के लगते हैं. वहीं अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाड़ी छक्कों की बारिश करते नजर आते हैं. अभी भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी वॉशिंगटन सुंदर ने पांचवें टेस्ट में तूफानी पारी खेलते हुए चार और चार छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल 2025 में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में कौन सा खिलाड़ी आगे चल रहा है. इस लिस्ट में भारत के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा किस नंबर पर हैं, आइए जानते हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 7 खिलाड़ियों में आईसीसी के फुल मेंबर्स में केवल एक ही देश का खिलाड़ी है.
- 2025 में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज करनबीर सिंह हैं. ऑस्ट्रिया का ये खिलाड़ी 24 मैचों में दो शतक के साथ 1013 रन बना चुका है और 74 छक्के जड़ चुका है.
- बहरीन के फियाज अहमद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. फियाज 29 मैचों में 943 रनों के साथ 52 छक्के लगा चुके हैं.
- ऑस्ट्रिया के बिलाल जलमाई 28 मैचों में 43 छक्के लगा चुके हैं.
- केमैन (Cayman) के क्रिकेट खिलाड़ी जर्मेन बेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 37 छक्के लगा चुके हैं.
- स्कॉटलैंड के प्लेयर हेनरी जॉर्ज मुंसे ने इस साल 36 छक्के लगाए हैं.
- बहरीन के आसिफ अली इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं. आसिफ इस साल 35 छक्के लगा चुके हैं.
- पाकिस्तान के हसन नवाज आईसीसी फुल मेंबर्स लिस्ट के इकलौते और इंटरनेशनल क्रिकेट में सातवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब तक इस साल 33 सिक्स लगा चुके हैं.
ICC फुल मेंबर्स लिस्ट के टॉप 7 खिलाड़ी
ICC फुल मेंबर्स लिस्ट के बल्लेबाजों की ही बात करें, तब भी टॉप 7 में भारत का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है. इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा 9वें और ऋषभ पंत 10वें नंबर पर हैं. ये दोनों खिलाड़ी ही इस साल अब तक 22 छक्के लगा चुके हैं.
- हसन नवाज- पाकिस्तान- 33 सिक्स
- शाई होप- वेस्टइंडीज- 28 सिक्स
- टिम सेफर्ट- न्यूजीलैंड- 27 सिक्स
- हैरी ब्रूक- इंग्लैंड- 25 सिक्स
- तंजिद हसन- बांग्लादेश- 24 सिक्स
- जेमी स्मिथ- इंग्लैंड- 24 सिक्स
- ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रलिया- 23 सिक्स
यह भी पढ़ें