Upcoming ICC Tournaments Fixtures Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस साल कितने आईसीसी टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे? साथ ही इन टूर्नामेंट्स की मेजबानी कौन करेगा? इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेगा. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा 2025 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं है. भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन फरवरी महीने में होगा.
आगामी आईसीसी टूर्नामेंट्स के शेड्यूल और मेजबान देश-
वहीं, इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे और नामीबिया करेगा. इस तरह तकरीबन 24 साल बाद अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप की वापसी हुई है. इस वर्ल्ड कप के अलावा 2027 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट्स नहीं होंगे. ठीक 1 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2028 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड करेगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर 2028 में खेला जाएगा. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2029 की मेजबानी भारत करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2029 का आयोजन अक्टूबर महीने में होगा.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 का टाइटल जीता था. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे.
भारत करेगा वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी
फिर टी20 वर्ल्ड कप 2030 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड करेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2030 जून महीने में खेला जाएगा. इसके बाद अगले साल वनडे वर्ल्ड कप प्रस्तावित है. वनडे वर्ल्ड कप 2031 की मेजबानी भारत और बांग्लादेश करेगा. भारत और बांग्लादेश की सह-मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2031 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा.
ये भी पढ़ें-