अब सेहत जानने के लिए अस्पताल जाना ही जरूरी नहीं रहेगा. CES 2026 में पेश किया गया AI स्मार्ट टूथब्रश ब्रश करते समय ही सांस से निकलने वाली गैस को जांच कर बीमारियों के शुरुआती संकेत बता सकता है. दावा है कि यह 300 से ज्यादा बीमारियों के लक्षण पहचान सकता है. वहीं एक AI नेकलेस और ब्रेसलेट ऐसा भी है जो आपकी आवाज, व्यवहार और दिनचर्या से आपका मूड, तनाव और मानसिक स्थिति समझने की कोशिश करता है यानी अब पहनने वाली जूलरी सिर्फ फैशन नहीं, आपकी सेहत की साथी भी बनेगी.

जिन लोगों को ग्लूटेन या डेयरी जैसी फूड एलर्जी होती है, उनके लिए बाहर खाना हमेशा जोखिम भरा होता है. CES 2026 में दिखाई गई एक पॉकेट साइज डिवाइस खाने के छोटे से सैंपल को जांच कर सिर्फ 2 मिनट में बता देती है कि उसमें एलर्जी पैदा करने वाला तत्व है या नहीं, यह डिवाइस खासतौर पर रेस्टोरेंट, शेफ और आम लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

जिन लोगों को ग्लूटेन या डेयरी जैसी फूड एलर्जी होती है, उनके लिए बाहर खाना हमेशा जोखिम भरा होता है. CES 2026 में दिखाई गई एक पॉकेट साइज डिवाइस खाने के छोटे से सैंपल को जांच कर सिर्फ 2 मिनट में बता देती है कि उसमें एलर्जी पैदा करने वाला तत्व है या नहीं, यह डिवाइस खासतौर पर रेस्टोरेंट, शेफ और आम लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

Published at : 13 Jan 2026 12:27 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी



Source link

YouTube
Instagram
WhatsApp