IPL 2025 Most Expensive Players: IPL 2025 कई मायनों में एक खास सीजन साबित हो रहा है. पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के टॉप-4 में तीन टीम ऐसी हैं जो अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार खिलाड़ियों ने कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. आईपीएल 2025 में 6 ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनकी तंख्वाह 20 करोड़ रुपये या उससे भी अधिक है. इस सीजन खेल रहे सबसे महंगे बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज और विकेटकीपर की सैलरी आपके होश उड़ा सकती है.

सबसे महंगा बल्लेबाज

IPL 2025 में सबसे महंगे बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें LSG ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. बताते चलें कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी हैं. महंगे बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरा नाम श्रेयस अय्यर का है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

आईपीएल 2025 में खेल रहे सबसे महंगे विकेटकीपर भी ऋषभ पंत ही हैं. पंत चोट के कारण IPL 2024 में नहीं खेल पाए थे, लेकिन 2023 सीजन की तुलना में पंत की तंख्वाह इस साल 11 करोड़ रुपये बढ़ गई है. सबसे महंगे विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर रिटेन किया था. सबसे महंगे प्लेयर यानी ऋषभ पंत की बात करें तो उनका प्रदर्शन IPL 2025 में बहुत बेकार रहा है. इस सीजन अब तक 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 106 रन निकले हैं.

सबसे महंगा गेंदबाज

IPL 2025 में खेल रहा सबसे महंगा गेंदबाज कोई एक नहीं है. दरअसल कई सारे बॉलर्स को टीमों ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा या रिटेन किया था. अर्शदीप सिंह, पैट कमिंस, युजवेंद्र चहल, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह को मौजूदा सीजन में खेलने के लिए 18 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Watch: सुरेश रैना का 18 करोड़ का आलीशन बंगला, देखें अंदर से कैसा दिखता है; सामने आया पूरे घर का वीडियो



Source link