Vaibhav Suryavanshi Runs In IND vs ENG: भारत के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इंग्लैंड में खूब चला है. भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. भारत इस सीरीज को 3-1 से जीत चुका है. वहीं पांचवां मैच आज 7 जुलाई को खेला जा रहा है. भारत की इस जीत की सबसे बड़ी वजह वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी है. वैभव भारत के लिए एक बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज साबित हुए हैं. वैभव ने इस सीरीज में पांच मैचों में कुल 355 रन बना दिए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वैभव इस सीरीज में 29 छक्के और 30 चौके जड़ चुके हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया धमाल

पहला ODI: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 19 गेंद में 48 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इस युवा बल्लेबाज ने 3 चौके और 5 छक्के जड़े. भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीता था.

दूसरा ODI: वैभव ने दूसरे मैच में भी 34 गेंद में 45 रनों की एक अहम पारी खेली. इस पारी में वैभव ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि भारत ये मैच इंग्लैंड से एक विकेट से हार गया. दूसरे ODI में इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी कर दी.

तीसरा ODI: वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे वनडे में भी भारत को एक मजबूत शुरुआत दी. वैभव ने करीब 278 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 86 रन बनाए. इस पारी में इस 14 साल के खिलाड़ी ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए. भारत ने एक मैच में चार विकेट रहते हुए 269 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

चौथा ODI: वैभव सूर्यवंशी ने चौथे ODI में इंग्लैंड के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वैभव ने इस मैच में 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली. वैभव ने केवल 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो कि यूथ ODI के इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया. वैभव ने इस शतकीय पारी में 13 चौके और 10 छक्के जड़े थे. भारत ने इस मैच को 55 रनों से जीता था.

पांचवां ODI: वैभव सूर्यवंशी आज 7 जुलाई को खेले जा रहे पांचवें वनडे में भी जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वे 42 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए. वैभव ने इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें

वियान मुल्डर ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 का रिकॉर्ड? नाबाद 367 रन पर घोषित की पारी





Source link