Rohit Sharma Net Worth 2025: क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा मैदान के बाहर भी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. रिपर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में ‘हिटमैन’ की कुल संपत्ति 218 करोड़ रुपये से 280 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. रोहित अब टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू और लाइफस्टाइल पहले से भी ज्यादा चर्चा में है.

BCCI और IPL से तगड़ी कमाई

रोहित शर्मा BCCI के ग्रेड A प्लस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर वह प्रति सीजन 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम घर ले जाते हैं. वनडे क्रिकेट में वह अब भी सक्रिय हैं और हर मैच के लिए 6 लाख रुपये की कमाई करते हैं.

टेस्ट और टी20I से संन्यास लेने से पहले रोहित को प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये और टी20I के लिए 3 लाख रुपये प्रति मैच मिलते थे.

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई

रोहित शर्मा की असली कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होती है. वह 25 से अधिक ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, जिनमें Adidas, Dream11, Hublot जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हर ब्रांड डील से उन्हें 5 करोड़ रुपये तक की इनकम होती है.

30 करोड़ का सी-फेसिंग अपार्टमेंट

रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली इलाके में एक लग्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट के मालिक भी हैं, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है. वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ इसी अपार्टमेंट में रहते हैं.

लग्जरी कारों का है शौक

रोहित शर्मा लग्जरी कारों के भी शौकिन हैं. उनके पास कार कलेक्शन में कई हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं.

Lamborghini Urus

BMW M5

Mercedes-Benz S-Class

Range Rover Vogue

इस कलेक्शन में मौजूद हर गाड़ी की कीमत करोड़ों में है, जो उनके स्टाइल स्टेटमेंट को बखूबी दर्शाती है.

इनवेस्टमेंट्स से भी मोटी कमाई

हिटमैन सिर्फ मैदान और ब्रांड डील तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने Vieroots Wellness Solutions और RapidoBotics जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है. इन निवेशों की कुल कीमत 89 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जाती है.

फिलहाल वनडे में सक्रिय, जल्द दिखेंगे एक्शन में

रोहित शर्मा भले ही टेस्ट और टी20I को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी भी वह भारतीय टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में फैंस उन्हें आगामी वनडे सीरीज में एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं.



Source link