Mohammed Shami Return In International Cricket: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज यानी 22 जनवरी, बुधवार को यह इंतजार लगभग खत्म हो जाएगा. 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए आखिरी मुकाबला खेलने वाले शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. 

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मैच के जरिए मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बताते चलें कि भारतीय पेसर घरेलू क्रिकेट के जरिए पेशेवर क्रिकेट में पहले ही वापसी कर चुके थे और अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है. आज शमी करीब 430 दिन बाद (14 महीने) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे. एड़ी की इंजरी के चलते शमी एक साल से ज्यादा वक्त के लिए टीम इंडिया से बाहर रहे. 

शमी की इंजरी

गौरतलब है कि शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच नवंबर, 2023 में खेला था. इसके बाद उन्होंने 2024 की शुरुआत में एड़ी की सर्जरी करवाई थी. फिर लंबे इंतजार के बाद नवंबर, 2024 में भारतीय पेसर ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए बंगाल के लिए रणजी मैच खेला. इसके बाद शमी बंगाल के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए. 

फिर उन्होंने बंगाल के लिए वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. 

कोलकाता में होगा भारत-इंग्लैंड का पहला टी20 

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 22 जनवरी, बुधवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले लिए टॉस 6:30 बजे होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: जोस बटलर ने जीता सबका दिल, वीडियो देखकर आप भी करेंगे इंग्लैंड के कप्तान की तारीफ



Source link