जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी के लीडर बनकर उभरे. उन्होंने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट लेते हुए भारत की ऐतिहासिक जीत में बड़ा योगदान दिया. अब विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बन चुके सिराज का निजी जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है. सिराज आमतौर पर किसी टूर पर जाने से पहले और वापस लौटने पर अपने पिता की कब्र पर जाते हैं. सिराज के पिता, मोहम्मद गौस ऑटो-रिक्शा चलाते थे, लेकिन 2021 में उनका देहांत हो गया था.

2021 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी, तब सिराज के पिता का निधन हुआ था. उसके बाद से सिराज अपने पिता से जुड़े रहने के लिए लगातार किसी टूर से पहले और लौटने पर उनकी कब्र पर जाते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मोहम्मद सिराज की मां, शबाना बेगम ने बताया कि जून में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले सिराज ने उन्हें गले लगाया और कहा, “अम्मी, मेरे लिए दुआ करना. मैं अच्छा करूं और टीम इंडिया को जिताऊं.” उसके बाद सिराज एयरपोर्ट पर जाने से पहले रूटीन के मुताबिक अपने पिता की कब्र पर गए थे.

शबाना बेगम ने कहा, “सिराज, अपने अब्बू से बहुत प्यार करता है. सिराज के पिता भी उससे उतना ही चाहते थे, वो अपने बेटे के लिए कुछ भी कर सकते थे. मेरी प्रार्थनाएं हमेशा अपने बेटे के साथ हैं. अल्लाह, मेरे बच्चे को खूब सफलता प्रदान करे.”

शबाना बेगम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का हर एक मैच देखा, सिराज जब भी खेलते हैं तब उनकी मां एक भी मैच को मिस नहीं करती हैं. उन्होंने हर मौके पर भारतीय टीम को चीयर किया और दिन में पांच बार की नमाज पढ़ी. सिराज की मां की दुआएं काम आईं क्योंकि उनके बेटे ने सीरीज में कुल 23 विकेट लिए, वहीं ओवल टेस्ट में 9 विकेट लेकर सिराज ने भारत की जीत में सबसे अहम योगदान दिया.

यह भी पढ़ें:

Watch: कुछ ऐसा था ओवल टेस्ट जीत पर Gautam Gambhir का पहला रिएक्शन, फुदक कर किसकी गोद में चिपके?



Source link