Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. इस बार स्क्वॉड में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन दिख रहा है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे, लेकिन इस बीच चयनकर्ताओं ने ऐसे 5 खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जिनके पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने की संभावना बेहद कम है.

कौन हैं वो 5 खिलाड़ी?

BCCI ने मुख्य टीम के अलावा पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर भी चुना है. इनमें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, युवा बल्लेबाज रियान पराग, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है.

ये खिलाड़ी क्यों नहीं खेल पाएंगे?

स्टैंडबाय खिलाड़ियों को सीधे तौर पर टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है. ये केवल तब मैदान पर उतर सकते हैं जब मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए या टूर्नामेंट से बाहर हो गया हो. ऐसे में सामान्य हालात में इनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना लगभग नामुमकिन है. यही कारण है कि इस बार भी इन पांचों के इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने की उम्मीद बेहद कम है.

फिर भी अहम हैं ये 5 खिलाड़ी

भले ही ये खिलाड़ी मेन स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इनमें से हर एक नाम टीम इंडिया के लिए भविष्य में मैच विनर साबित हो सकता है.

प्रसिद्ध कृष्णा- अपनी तेज गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं.

वॉशिंगटन सुंदर- बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन लाते हैं.

रियान पराग और यशस्वी जायसवाल- अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

ध्रुव जुरेल- टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की मुख्य टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.



Source link