Ayushman Card: आज के जमाने में ट्रीटमेंट बदलते वक्त के साथ महंगा होता जा रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कई गंभीर बीमारियों का इलाज कराना मुश्किल हो जाता है. इसी बात का ख्याल रखते हुए सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत देश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है. इसका लाभ उठाने के लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा. 

किन्हें मिलेगा स्कीम का लाभ? 

सरकार की इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को शामिल किया गया है, चाहे उनकी आय कम हो या ज्यादा. इसके अलावा, वे लोग भी इस योजना के लिए पात्र हैं, जिन्हें किसी और हेल्थ स्कीम का फायदा नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, टैक्स भरने वाले, आर्थिक रूप से समृद्ध लोग, पीएफ या ईएसआईसी की सुविधा पाने लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. 

इस तरह से भी कर सकते हैं चेक

  • आप इस स्कीम के लिए एलिजिबल हैं या नहीं यी चेक करने के लिए इसके ऑफिशियल पोर्टल http://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं. 
  • अब ‘Am I Eligible’ ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और इस पर आए ओटीपी को वेरिफाई करें. 
  • इसके बाद अपना नाम, राज्य, जिला वगैरह की जानकारी भरें. 
  • लिस्ट में आपका नाम है, तो आप इस स्कीम के लिए पात्र हैं. 

कौन-कौन सी बीमारियों को किया जाता है कवर

हृदय रोग

कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी)
हार्ट अटैक
कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर 
हाई ब्लड प्रेश से संबंधित जटिलताएं
एंजियोप्लास्टी 
बाईपास सर्जरी

कैंसर

ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल, गैस्ट्रोइनटेस्टिनल और फेफड़े के कैंसर के लिए कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी को कवर किया जाता है. 

न्यूरोलॉजिकल बीमारियां

स्ट्रोक और लकवा, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी का इलाज, रीढ़ की हड्डी संबंधी कोई बीमारी और पार्किंसंस को कवर किया जाता है. 

किडनी और यूरोलॉजिकल डिजीज

क्रॉनिक किडनी डिजीज  (CKD), किडनी ट्रांसप्लांट, डायलिसिस और यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को कवर किया जाता है. 

लिवर और गैस्ट्रोइनटेस्टिनल डिजीज 

लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस बी और सी, पित्ताशय की पथरी, अपेंडिसाइटिस सर्जरी और हार्निया की इलाज की सुविधा दी जाती है. 

 

 

 

ये भी पढ़ें:

हिंदुस्तान के हुनर का रूस कद्रदान, 10 लाख भारतीयों को नौकरी देने की तैयारी में पुतिन



Source link