क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसमें कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. जी हां, एक वनडे मैच में एक टीम ने सिर्फ पांच गेंद में ही जीत दर्ज की है. यह वनडे मैच पूरे 50 ओवर का था. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. पर, हैरान होइये, लेकिन शक मत करिए, क्योंकि ऐसा सच में हुआ है. 

यह वाक्या आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर्स के एक मैच में हुआ है. जहां कनाडा की अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना की अंडर-19 टीम को 50 ओवर के मैच में सिर्फ पांच गेंद में ही हरा दिया. इस मैच ने समूचे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

50 ओवर के मैच में सिर्फ 23 रनों पर ऑलआउट हुई अर्जेंटीना

बता दें कि इस मैच में अर्जेंटीना अंडर-19 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन टीम का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. कनाडा अंडर-19 टीम की घातक गेंदबाजी के सामने अर्जेंटीना अंडर-19 की टीम महज़ 19.4 ओवर में सिर्फ 23 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के 7 खिलाड़ी खाता खोले बिना ही आउट हुए. पूरी टीम की तरफ से सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगा. हैरानी की बात यह रही कि टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका. 

सिर्फ 5 गेंद में चेज़ हो गया 24 रनों का लक्ष्य 

24 रनों के मामूली से लक्ष्य को कनाडा अंडर-19 टीम ने सिर्फ 5 गेंद में ही हासिल कर लिया. कनाडा अंडर-19 के लिए युवराज सामरा ने 4 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. अर्जेंटीना की टीम ने तीन रन एक्ट्रा के दिए. वहीं दूसरे ओपनर धर्म पटेल ने 1 गेंद में एक रन बनाया. इस तरह पांच गेंद में ही 24 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया गया. 



Source link