एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने आखिरी ओवर रुशील उगरकर (Rushil Ugarkar) के हाथों में दिया. ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज सामने थे, अंतिम ओवर में 12 रन ही चाहिए थे. रोमांच से भरे इस आखिरी ओवर में एमआई ने बाजी मारी और वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रनों से हराकर मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीत लिया.

मेजर लीग क्रिकेट फाइनल का आखिरी ओवर

19 ओवरों के बाद वाशिंगटन फ्रीडम का स्कोर 169/4 था. ग्लेन मैक्सवेल 14 और ग्लेन फिलिप्स 47 रनों पर नाबाद थे, मैच पूरी तरह वाशिंगटन के हाथों में था. एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन ने आखिरी ओवर रुशील उगरकर के हाथों में दिया. रुशील ने प्रेशर भरे इस ओवर में कमाल कर दिया, उन्होंने ना फिलिप्स और न ही मैक्सवेल को बड़ा हिट मारने दिया. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल को आउट कर बाजी पूरी तरह अपने नाम की.

  • 19.1- ग्लेन मैक्सवेल ने 1 रन लिया. 
  • 19.2- ग्लेन फिलिप्स ने 1 रन लिया.
  • 19.3- कोई रन नहीं.
  • 19.4- विकेट- ग्लेन मैक्सवेल कैच आउट हुए.
  • 19.5- कोई रन नहीं.
  • 19.6- ओबस पीनर ने चौका मारा.

रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स की पारी बेकार

वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य मिला था. रचिन रविंद्र ने 41 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली थी. ग्लेन फिलिप्स ने अंत में 48 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. 34 गेंदों में खेली इस पारी में फिलिप्स ने 5 छक्के लगाए.

इससे पहले एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे. क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. कुंवरजीत सिंह ने 13 गेंदों में 22 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.

रुशील उगरकर बने फाइनल के हीरो

आखिरी ओवर डालने वाले रुशील उगरकर इस जीत के हीरो रहे, उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. वाशिंगटन फ्रीडम के प्लेयर मिचेल ओवेन को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिला.





Source link