MI vs GG Highlights Today Match: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 9 रनों से हरा दिया है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 179 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था, जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 170 रन ही बना पाई. गुजरात की आधी टीम 70 के स्कोर पर आउट हो गई थी, मगर भारती फूलमाली की 61 रनों की तूफानी पारी ने मैच में जान फूंकी, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं.

गुजरात की आखिरी मैच में हार

यह WPL 2025 के लीग स्टेज में गुजरात जायंट्स का आखिरी मैच था. मुंबई को हराकर उसके लिए डायरेक्ट फाइनल में जाने के दरवाजे खुल सकते थे, लेकिन आखिरी 2 ओवरों में MI के गेंदबाजों ने पूरा मैच ही पलट दिया. दरअसल मैच वहां से पलटा जब 17वें ओवर में अमेलिया केर ने भारती फूलमाली का विकेट चटकाया. उसके बाद गुजरात के पुछल्ले बल्लेबाज दबाव में ढह गए. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस अब डायरेक्ट फाइनल में जाने के करीब आ गई है. उसे सुनिश्चित करना होगा कि RCB के खिलाफ हार की स्थिति में भी उसका नेट रन-रेट दिल्ली कैपिटल्स से नीचे ना जाए.

भारती फूलमाली की आंधी

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स ने 70 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से भारती फूलमाली नाम की आंधी में मुंबई के गेंदबाज उड़ते दिखे. उन्होंने महज 22 गेंद में फिफ्टी पूरी की और मैच में 61 रन की तूफानी पारी से कहर बरपाया. भारती ने इस पारी में 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. उन्होंने एक समय मैच में जान फूंक दी थी, लेकिन जब टीम को जीत के लिए 38 रन चाहिए थे, तभी स्लोवर गेंद पर चकमा खा कर भारती आउट हो गईं.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल? ‘गुड न्यूज़’ है कारण; हैरी ब्रूक ने भी खत्म कर लिया है कॉन्ट्रैक्ट



Source link