CSK vs RR: रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. RR ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खो कर 141 रन बनाए हैं. राजस्थान द्वारा बहुत कम स्कोर बनाए जाने से फैंस भड़क उठे हैं क्योंकि ये वही टीम है जिसने आईपीएल 2024 में अब तक दबदबा बनाकर रखा था. इस मैच में जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने 100 से कम के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. यहां तक कि लोग 2015-2016 के दौर को याद करते हुए राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को IPL की 2 सबसे बड़ी फिक्सर टीम बता रहे हैं.
फैंस ने CSK vs RR मैच को बताया फिक्स
तथ्य बताते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल 2024 में अपनी सभी जीत काफी अच्छे अंतर से जीत दर्ज की हैं. मगर अचानक CSK के खिलाफ मैच में RR की बल्लेबाजी का संघर्ष करना लोगों के मन में संदेह पैदा कर रहा है. एक फैन ने कहा कि 2024 में राजस्थान पहली बार बहुत धीमी गति से खेल रही है. वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि ये बैटिंग पिच है, जिस पर औसत स्कोर 185 से अधिक होता है, लेकिन RR के खिलाड़ी अब स्लो पिच का बहाना दे रहे हैं. वहीं काफी लोग यह दावा कर रहे हैं कि यह आईपीएल 2024 में चेन्नई का आखिरी होम मैच है और धोनी को अच्छी यादें देने के लिए मैच को फिक्स कर दिया गया है.
CSK और RR को किया गया था बैन
साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी, एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि CSK के चेयरमैन एन श्रीनिवासन गुरुनाथ मयप्पन भी इस स्कैंडल में शामिल थे. यही कारण था कि 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज़ी को 2 साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था.
#MSDhoni𓃵 mujhe to Aisa lag rha hai ye CSK vs RR match fix hai aaj pehli baar Aisa RR itna slow khel rha hai jaan booj kar run out ho rhe hai dono batter kha lagta hai aap logo ko
— huzzu (@eijazkhansahab) May 12, 2024
So you have decided, not even gonna try to make runs, what a fix match, this js not a perfect tribute to dhoni, bad script writing #csk #rr
— Hakeem (@Hakeem17239745) May 12, 2024
We didn’t expect that you (RR) would also fix a match with Csk … Shame on you
Unfollow __#RR
— Virat S (@a31tkr) May 12, 2024
यह भी पढ़ें:
चेपॉक में चेन्नई के गेंदबाजों का जलवा, राजस्थान को 141 पर रोका, सिमरजीत ने अकेले टॉप ऑर्डर किया ढेर