Swapnil Kusale Bronze Medal Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 के छठे दिन स्वप्निल कुसाले ने भारत को कुल तीसरा मेडल दिलाया है. उन्होंने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अब महाराष्ट्र सरकार ने एलान किया है कि मेडल जीतने के लिए स्वप्निल को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा है कि स्वप्निल भारत वापसी पर स्वप्निल कुसाले को पुरस्कृत किया जाएगा.

एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने स्वप्निल कुसाले के पिता और कोच से बात की है और भारतीय एथलीट को पदक जीतने पर वीडियो कॉल के जरिए बधाई भी दी है. महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, “महाराष्ट्र सरकार स्वप्निल कुसाले के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रही है. पेरिस ओलंपिक्स 2024 से भारत वापसी पर उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा.” बता दें कि स्वप्निल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में स्थित कंबलवाडी गांव से आते हैं.

उपमुख्यमंत्री का भी आया बयान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन के हेड अजीत पवार ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए कहा, “कोल्हापूर के हमारे अपने स्वप्निल को देश के लिए 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई. मैं उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत का सम्मान करता हूं. मैं आशा करता हूं कि आप बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे और ऐसे ही कोल्हापुर और पूरे भारतवर्ष का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे.

ऐसा करने वाले केवल दूसरे एथलीट

स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के लिए किसी एकल स्पर्धा में ओलंपिक मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं. उनसे पहले 1952 ओलंपिक्स में खशाबा दादासाहेब ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी स्वप्निल को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी. बता दें कि स्वप्निल 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे पहले एथलीट हैं.

यह भी पढ़ें:

Olympics 2024: भारतीय एथलीट का भयानक एक्सीडेंट, पेरिस में हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार; अस्पताल में करवाया गया भर्ती?



Source link