Ireland Cricketer Simi Singh: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमी सिंह की हालत बेहद बिगड़ गई है. इस वक्त वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उनको एक्यूट लिवर फेलियर है और वह फिलहाल गुरुग्राम के मेदांता के आईसीयू में एडमिट हैं. वह लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है. क्रिकेट फैंस जल्द से जल्द सिमी सिंह के ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
मेदांता के आईसीयू में एडमिट हैं सिमी सिंह…
सिमी सिंह ने तकरीबन 7 साल पहले 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. आयरलैंड के लिए सिमी सिंह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अब यह खिलाड़ी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. इस वक्त सिमी सिंह गुरुग्राम के मेदांता के आईसीयू में एडमिट हैं. बताते चलें कि सिमी का जन्म पंजाब के मोहाली में हुआ था और उन्होंने अंडर-14 और अंडर-17 स्तर पर पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन अंडर-19 लेवल पर कामयाबी नहीं मिली.
अब तक ऐसा रहा है सिमी सिंह का सफर…
सिमी सिंह अंडर-19 लेवल पर नाकाम होने के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए 2005 में आयरलैंड गए. आयरलैंड में सिमी सिंह पेशेवर क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद साल 2006 में उन्हें डबलिन में मालाहाइड क्रिकेट क्लब ने अपने साथ जोड़ा और फिर जल्द ही उन्हें आयरलैंड की टीम में शामिल कर लिया गया. सिमी के ससुर परविंदर सिंह के मुताबिक, पिछले तकरीबन 5-6 महीने पहले डबलिन में सिमी को एक अजीब तरह का बुखार हुआ जो बार-बार आता-जाता रहता था. उसने वहां अपनी जांच कराई, लेकिन जांच में कोई ठोस चीज सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें-