Babar Azam Bowled By Local Bowler: हर एक बल्लेबाज के करियर में एक ऐसा दौर आता है जब वो एक-एक रन बनाने के लिए तरसता है. कुछ ऐसा ही अब बाबर आजम के साथ हो रहा है, जिनके लिए साल 2024 किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखा जाए तो पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बाबर का औसत महज 33.6 है. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पाक कप्तान एक बच्चे के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो गए हैं.

एक फैन ने X पर वीडियो साझा किया है, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान एक लोकल टूर्नामेंट में खेलते दिख रहे हैं. सामने बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन गेंदबाज मोहम्मद असगर हैं, जिन्होंने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया है. असगर की गेंद फुल लेंथ पर टप्पा खाई, जिस पर बाबर ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकल कर मिडिल स्टम्प से जा टकराई.

बाबर आजम का यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तान में 12 सितंबर से चैंपियंस वनडे कप शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट 12-29 सितंबर तक खेला जाएगा, वहीं उसके बाद पाक टीम को इंग्लैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अगली सीरीज में पाकिस्तान को बेहतर करना है तो बाबर का फॉर्म में वापस लौटना जरूरी है. इस खराब लय के चलते उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग भी उठने लगी थी.

वनडे कप में किस टीम से खेलेंगे बाबर आजम

पाकिस्तान में चैंपियंस वनडे कप 12 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमों को शामिल किया गया है. बाबर आजम स्टालियन्स टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे, जिसकी कप्तानी मोहम्मद हारिस करने वाले हैं. इस टीम में हारिस रऊफ, आजम खान, साद खान और शान मसूद भी खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

IND vs BAN: सरफराज-कुलदीप रहेंगे बाहर, यश दयाल को करना होगा इंतजार? जानें पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन





Source link