Jay Shah Announces IPL Salary Increase: बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने आईपीएल में खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर बहुत बड़ा एलान कर दिया है. जय शाह ने बताया इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को किसी टीम के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की रकम के अलावा प्रत्येक मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से अदा किए जाएंगे.

जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया, “इंडियन प्रीमियर लीग में निरंतर शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने हेतु एक ऐतिहासिक फैसला लिया जा रहा है. हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे क्रिकेटरों को प्रत्येक मैच के लिए 7.5 लाख रुपये की मैच फीस दी जाएगी. कोई खिलाड़ी पूरे सीजन में सभी मैच खेलता है तो वह टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट के अलावा 1.05 करोड़ रुपये अधिक कमा सकता है.”

जय शाह ने अपने स्टेटमेंट में आगे यह भी कहा कि प्रत्येक फ्रैंचाइजी पूरे सीजन में मैच फीस देने के लिए 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी. यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नए युग की शुरुआत हो रही है.

BCCI की वार्षिक बैठक में बहुत बड़े फैसले लिए जाने की अटकलें हैं. याद दिला दें कि जुलाई में बीसीसीआई अधिकारियों ने IPL टीम मालिकों के साथ बैठक की थी. उस बैठक में कई टीम के मालिकों ने रिटेंशन पॉलिसी और टीम के पर्स को लेकर सवाल उठाए थे. इस कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हर एक टीम को कम से कम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है.

यह भी पढ़ें:

Hardik Pandya: क्या टेस्ट फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या की होगी वापसी? सामने आई बड़ी जानकारी





Source link