IND vs BAN Test Kanpur Stadium: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में शुरू हुआ था. पहले दिन बारिश के कारण केवल 35 ओवर का खेल हो पाया, वहीं दूसरा दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब तीसरे दिन यानी 29 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह से कोई बारिश नहीं थी. इसके बावजूद तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इससे सबसे ज्यादा हताश वो लोग हुए हैं जो ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच को लाइव देखने पहुंचे थे.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पूरा मैदान कवर्स से ढका हुआ है. एक फैन ने निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि कानपुर का स्टेडियम इतना पुराना है कि यहां पानी की निकासी की सुविधा अच्छी नहीं है. उसने बताया कि यहां कोई बारिश नहीं हो रही है, ऐसे में कोई और मैदान होता तो अब तक कवर्स हट चुके होते और स्टेडियम की सफाई करके मैच दोबारा शुरू करवा दिया गया होता.
कानपुर का ग्राउंड बेकार
इस फैन ने बहुत बड़ा दावा करके बताया कि कानपुर का ग्राउंड बहुत बेकार है और उन्हें नहीं लगता कि भविष्य में कभी इस मैदान को किसी मैच की मेजबानी सौंपी जाएगी. यहां की सुविधाएं बहुत बेकार हैं. बताते चलें कि कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम अब तक के इतिहास में 40 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर चुका है. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. वो मैच ड्रॉ पर छूटा और उस मौके पर पांचवें दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त हो गया था.
This Kanpur test should be a slap to BCCI. Where’s all that money going pic.twitter.com/BvhyU2LjT1
— Gabbar (@GabbbarSingh) September 29, 2024
ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की भी हुई किरकिरी
उन बातों को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है जब ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच खेला जाना था. उस मैच में भी बारिश हुई थी, लेकिन बारिश रुकने के बाद भी ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखा पाने में असमर्थ रहा था. उस दौरान ग्राउंड स्टाफ ने मैदान तक खोद डाला था. काफी लोग ये कहते हुए भी ट्रोलिंग कर रहे हैं कि BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, फिर भी मैदानों की ऐसी हालत निंदनीय है.
यह भी पढ़ें:
Watch: दीपिका पादुकोण या…? युवराज सिंह को किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम लेना पड़ा भारी; देखें वीडियो