Alcohol Cancer Risk : क्या आप रोज-रोज शराब पीते हैं? अगर हां, तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि इसकी थोड़ी सी भी मात्रा आपको एक-दो नहीं बल्कि 6 तरह के कैंसर दे सकती है. अमेरिकन एसोसिएशन फॉर कैंसर रिसर्च (AACR) की 2024 कैंसर प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार, कम या ज्यादा मात्रा में शराब पीने से अलग-अलग तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. नए रिसर्च से संकेत मिलता है कि शराब का सेवन सभी कैंसर मामलों में से 5% से ज्यादा से जुड़ा है. जानलेवा कैंसर का रिस्क बढ़ाने के कारणों में मोटापा और सिगरेट के बाद शराब का तीसरा नंबर है. ऐसे में शराब से दूरी बनाना ही समझदारी है.
कैंसर पीने से किन कैंसर का खतरा ज्यादा
1. ब्रेन कैंसर (Brain Cancer)
2. गर्दन का कैंसर (Neck Cancer)
3. एसोफेजियल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Esophageal Squamous Cell Carcinoma)
4. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)
5. कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal Cancers)
6. यकृत और पेट के कैंसर (Liver and Stomach Cancers)
क्या शराब पीने से कम होता है कैंसर का खतरा
AACR की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर शराब पीना छोड़ दिया जाए तो इससे जुड़े कैंसर का खतरा 8% और सभी तरह के कैंसर के जोखिम को 4% तक कम किया जा सकता है. एएसीआर के डेटा से पता चलता है कि 75,000 अमेरिकी लोगों में कैंसर पाया गया है, जो हर साल शराब के इस्तेमाल से जुड़ा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बार-बार शराब पीने से कई अंग प्रभावित होते हैं. चूंकि शराब जहर की तरह काम करता है, इसलिए शरीर धीरे-धीरे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों का घर बन जाता है.
इतने बड़े खतरे के बावजूद क्यों शराब पी रहे लोग
एएसीआर की रिपोर्ट बताती है कि 51% अमेरिकी इससे अनजान हैं कि शराब पीने से कैंसर का खतरा होता है, इसलिए इसके लिए अवेयरनेस की जरूरत है. लोगों के शराब से होने वाले खतरों को लेकर आगाह करना होगा. लोगों को भी इससे दूरी बनानी होगी, वरना सेहत को कई गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं. इसकी वजह से जान तक जा सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )