Lymphoma Symptoms in Night : क्या रात में आपको भी हद से ज्यादा पसीना आता है या फिर अचानक से वजन घटने लगा है, अगर हां तो आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है. दरअसल, हमारा शरीर किसी बीमारी को पहले ही समझ लेता है और इससे सावधान करने लगता है.

अगर इसके संकेत सही समय पर समझ लिए जाए तो समस्या को समय रहते ही खत्म किया जा सकता है. ऐसा ही संकेत है रात में पसीना आना या तेजी से वजन कम होना. कभी-कभी ऐसा होना तो नॉर्मल होता है लेकिन अगर अक्सर ही ऐसी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए, क्योंकि ये लिंफोमा (Lymphoma) के संकेत हो सकते हैं, जो एक तरह का कैंसर है.

लिंफोमा के लक्षण कितने गंभीर

कई बार वातावरण सामान्य रहने पर भी अक्सर लोग पसीने से तरबतर होकर उठते हैं. ठंडे इलाके में रहने वाले लोगों में भी ये समस्या हो सकती है. थकान न होने के बावजूद भी रात में खूब पसीना निकलता है. अगर ऐसा हो रहा है तो इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह लिंफोमा कैंसर हो सकता है, जो लिम्फोसाइट्स, यानी RBC को प्रभावित करता है. 

यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस

लिंफोमा क्या है 

हम सभी के शरीर में एक लसीका सिस्टम (Lymphatic System) होती है,  जिसमें लिम्फ नोड्स (Lymph nodes), प्लीहा(Spleen), थाइमस (Thymus), बोन मैरो (Bone Marrow) होते हैं. यहीं अलग-अलग ब्लड सेल्स बनते हैं. ये अंक कई तरह के इंफेक्शन से लड़ने के लिए बेहद जरूरी हैं. इनमें से किसी में भी होने वाला कैंसर लिंफोमा कहा जाता है.

लिंफोमा का कारण

लिंफोमा क्यों होता है, इसका अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल सकता है. हालांकि, माना जाता है कि इसका जन्म लिम्फोसाइट्स नामक कुछ कोशिकाओं से होता है, जो बैक्टीरिया, वायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं. लिम्फोसाइट के विकसित होने के अलग-अलग फेज में होने वाले जेनेटिक बदलाव से म्यूटेशन होते हैं, इसी से तय होता है कि लिंफोमा किस तरह का है और इसका ग्रेड क्या है.

यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

लिंफोमा के लक्षण क्या-क्या हैं

गर्दन, बगल या कमर में लिम्फ नोड्स में सूजन, जिसमें दर्द न हो.

लगातार थकान रहना

बुखार आना

रात में ज्यादा पसीना निकलना

बिना कारण तेजी से वजन कम होना

सांस लेने में तकलीफ

लिंफोमा का इलाज

1. लिंफोमा के प्रकार, स्टेज और ग्रेड पर इसका इलाज निर्भर करता है.

2. कीमोथेरेपी या कीमोइम्यूनोथेरेपी से इलाज

3.कुछ मामलों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत भी पड़ती है.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link